कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में एक बार फिर साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठगों ने ऐप को हैक कर एक युवक से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की पहचान निशांत सिंह उर्फ निशु, पिता सुरेंद्र सिंह, निवासी गुमो, तिलैया के रूप में हुई है। निशांत सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल में ऐप डाउनलोड था, जिसका उपयोग वे नियमित रूप से ऑनलाइन खरीदारी के लिए करते थे। इस ऐप से उनके दो क्रेडिट कार्ड जुड़े थे, जिनमें एक एसबीआई बैंक और दूसरा आईसीआईसीआई बैंक का था। दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक डिलीवरी का मैसेज आया, जिसमें राशि कम होने के कारण उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। यह डिलीवरी कोलकाता में दिखाई गई थी। इसके बाद बीती रात अचानक 5-6 मैसेज एक साथ आए, जिनमें ऐप के माध्यम से लगातार डिलीवरी की जानकार...