नोएडा, मई 31 -- नोएडा। ऐप से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ठगों ने पेटीएम का कंट्रोल खुद लेकर 22 बार में 42 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चौड़ा गांव निवासी गौरव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह पेटीएम ऐप का प्रयोग करते हैं। उन्होंने ऑनलाइन ऐप से लोन के लिए आवेदन किया था। इसके संबंध में 21 मई को दो अनजान नंबर से उनके पास कॉल आईं। काल करने वाले ने खुद को कंपनी का कर्मी बताकर खाता संबंधी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली। पीड़ित ने कंपनी कर्मी समझकर जानकारी साझा कर दी। उसके बाद ठगों ने 21और 22 मई को पेटीएम से 42 रुपये निकाल लिए। पीड़ित को मोबाइल पर मिले से मैसेज से धोखाधड़ी का पता चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...