बागपत, मई 28 -- बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मिले टैबलेट से अब बच्चे डिजिटली मजबूत होंगे। 'रीड अलॉन्ग ऐप बच्चों को हजारों कविताएं सुनाएगा, साथ ही यह भी बताएगा कि बच्चे ने सही पढ़ा है या गलत। दीया नामक इंटरेक्टिव रीडिंग ट्यूटर बच्चों को वास्तविक समय में सुझाव और सहायता प्रदान करेगी, जिससे बच्चे और बेहतर ढंग से पढ़ सकें। वहीं, स्कूल का भी डिजिटलीकरण हो जाएगा। सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक और स्कूल को डिजिटल रूप से स्ट्रांग करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में जनपद के 532 विद्यालयों के 1500 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए थे। इनका शिक्षकों ने उपयोग तक नहीं किया। किसी टैबलेट की बैटरी खराब थी। कोई टैबलेट चल नहीं रहा था। ये स्कूलों में ही पड़े हुए थे, लेकिन अब शिक्षकों को दूसरी कंपनी का टैबलेट दिया गया है। इसमें ...