नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मध्य जिला पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चंगुल से छह महिलाओं को मुक्त कराया है। पुलिस ने स्पा को सील कर एक महिला रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 'से हेल्प' ऐप पर मिली सूचना के आधार पर की है। गिरोह को रंगेहाथ पकड़ने के लिए पहले एक पुलिस अफसर ग्राहक बनकर स्पा में पहुंचा। यहां सौदा तय होते ही छापा मार दिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे 'से हेल्प' ऐप पर 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने अलर्ट भेजा। उसने दावा किया कि एक महिला को जबरन एक स्पा जैसी जगह पर ले जाया जा रहा है। ऐप के जरिये मिले वीडियो, ऑडियो, जीपीएस लोकेशन और लाइव ट्रैकिंग के जरिए प...