नोएडा, फरवरी 18 -- नोएडा। ऐप डाउनलोड कराकर ठगी का प्रयास करने में मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। शिकायत में सदरपुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराया गया। इससे उनका मोबाइल हैक हो गया। टेलीग्राम पर जोड़कर शिकायतकर्ता को कई चैनल से जोड़ा गया और ट्रेडिंग कर ठगी करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठग इस समय व्यापक स्तर पर ठगी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...