लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। संविधान की शपथ और नए यूपी के निर्माण के संकल्प के साथ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राज्य कार्यकारिणी बैठक लालकुआं कार्यालय में हुई। बैठक में ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। संविधान की जगह बुलडोजर से प्रदेश चलाया जा रहा है। प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सरकारी आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आरती राय, ट्रेड यूनियन लीडर कमला गौतम, प्रदेश लीडर माला, सरोजिनी बिष्ट, मुन्नी गोंड, सरोजिनी, चंद्रावती, चंद्रावती, कमलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...