हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। पर्वतीय लोक संस्कृति ऐपण कला को संरक्षित, बढ़ावा देने के उद्देश्य से छोटी मुखानी में छवि मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की गई। सब जूनियर वर्ग में नुपुर लोहनी पहले, वान्या अग्रवाल दूसरे, जूनियर वर्ग में दीया पंत, आंचल जोशी को पहला, सूर्य चौकी में जया पंत पहले, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ललिता पाठक पहले स्थान पर रही। मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी, सेवानिवृत्त डीएफओ आईडी पांडे रहे। इस मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी बीसी जोशी, सचिव पीयूष पंत, यजुवेंद्र सिंह, अतुल कांडपाल, नवीन पांडे, नवीन चंद, खिलानंद पांडे, संजय सक्सेना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...