औरंगाबाद, जून 6 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की आगामी 8 जून को आरा के रमना मैदान में होने वाली नव संकल्प सभा ऐतिहासिक होगी। ये बातें औरंगाबाद के पूर्व जिप अध्यक्ष सह पार्टी के प्रदेश महासचिव पंकज पासवान ने बतौर आरा प्रभारी कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान होंगे। उनका बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का मिशन पूरे बिहार में काम कर रहा है। नव संकल्प सभा में मगध, भोजपुर, शाहाबाद समेत पूरे बिहार से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...