रुद्रपुर, मई 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक जून को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली कांग्रेस की जय हिन्द रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें कुमांऊ भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनपद ऊधमसिंह नगर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सैन्य बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की इस सफलता को लेकर सैनिकों के सम्मान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हल्द्वानी में एक जून को रामलीला ग्राउंड में विशाल जय हिन्द रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प...