दरभंगा, फरवरी 8 -- दरभंगा। बहादुरपुर विस क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को खराजपुर में मुखिया अभयनाथ मिश्रा के आवास पर हुई। बैठक में आगामी नौ फरवरी को मेडिकल मैदान में होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन पर चर्चा की गयी। भाजपा उत्तरी जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कहा कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता बहादुरपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष पासवान ने किया। बैठक में डॉ. गोविंद झा, अंकुर गुप्ता, संजीव शाह, अविनाश शाह, मुकुंद चौधरी, रमाशंकर ठाकुर, नवीन चौधरी, अभय नाथ मिश्रा, फूल बाबू मिश्र, शंकर मिश्रा, मनीष मिश्र, राजीव ...