गंगापार, दिसम्बर 14 -- बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज करमा के 51 छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण शनिवार को प्रिंसिपल सबा खान के निर्देशन में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में पहुंचा छात्रों का यह दल बांदा के रसिन डैम और कालिंजर दुर्ग बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और ऐतिहासिक समझ के लिए बेहद उपयोगी रहा। इस दौरान उन्हें स्थानीय प्रशासन ने भी अपना सहयोग देकर बच्चों के दल के साथ भोजन का आनंद लिया। इस दौरान तहसीलदार डा आशीष शुक्ला, आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार मिश्र, सुमन, विकास यादव, सूर्यकांत, आमिल, सोहा आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...