मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा के जिलाध्यक्ष पश्चिमी हरिमोहन चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय को भाजपा को जनता का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा है कि यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता के लिए किए गए कार्यों की स्वीकृति का प्रतीक है। इसके लिए उन्होंने बिहार की जनता को बधाई दी। कहा कि जनता का विश्वास जीतने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की। इसका ही परिणाम है कि एनडीए को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। बधाई देने में वालों में जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सम्राट कुमार, जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, ममता कुमारी, गीता कुमारी, तेज नारायण शर्मा, विकास चौबे, डॉ. सुमेधा लोक सारंग, अभिषेक सिंह, अजय श्रीवास्तव, बलकेश मुन्ना, जितेंद्र राम, कुंदन कुमार व अली असगर शा...