मऊ, अक्टूबर 4 -- मऊ। ताने-बाने के मऊ नगर क्षेत्र के शाही कटरा के मैदान में वर्षों से आयोजित हो रहे ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर शुक्रवार की देर शाम तक असमंजस की स्थिति बनी रही। रामलीला मेला समिति के वरिष्ठ सदस्य भरत लाल राही और संजय वर्मा ने बताया कि शनिवार की भोर में ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन बारिश होने के कारण आयोजन में काफी दिक्कत आ रही है। फिलहाल उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके आयोजन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजन को लेकर पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...