लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- कस्बा बरवर में पौराणिक देवीस्थान मंदिर पर शरद नवरात्रि के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसके बाद यज्ञ से जलती बरोसी को सिर पर रखकर नगर के प्रमुख मार्गों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से निकलने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर माता रानी से कृपा का आशीर्वाद मांगा है। देवस्थान जीर्णोद्धार समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित प्रेम बाबू शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच नवमी का यज्ञ संपन्न कराया गया। कन्या भोज के साथ बरोसी पूजन कर पंकज पंडा द्वारा उसे सर पर रखकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए 8 किलोमीटर की दूरी तय कर मंदिर पर पहुंच कर समापन किया गया। दूर-दूर से आए भक्त गणों ने बरोसी की पूजा कर देवी आपदाएं रक्षा करने का आशीर्वाद मांगा है।

हिंदी हिन्...