लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- लखीमपुर। शहर के युवराज दत्त महाविद्यालय में मंगलवार को ऐतिहासिक महत्व की एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग लखनऊ के राजकीय अभिलेखागार द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े दुर्लभ दस्तावेजों और अभिलेखों को प्रदर्शित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार पाल ने बताया कि यह आयोजन महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित वे ऐतिहासिक दस्तावेज़ शामिल होंगे। जो आम जनमानस को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की गाथाओं से परिचित कराएंगे महाविद्यालय प्रशासन और आयोजकों ने इतिहास में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिकों से प्रदर्शनी...