जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- दीपांकर भट्टाचार्य ने फिर से चुनाव आयोग और केंद्र पर वोट चोरी का लगाया आरोप अरवल विधायक ने अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड किया जारी अरवल, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर अरवल के विधायक महानंद सिंह ने अपने पांच साल के कार्यकाल के विकास के संबंध में रिपोर्ट कार्ड जारी किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद थे। इस मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने फिर से चुनाव आयोग और केंद्र पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने अडानी को 1050 एकड़ जमीन एक रुपये सालाना लीज पर देने और 65% आरक्षण रोके जाने की निंदा की। गांधी जयंती पर आरएसएस को प्राथमिकता देने को उन्होंने गांधी जी का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कार्ड ऐतिहासिक है। अर...