बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- 15 किलोमीटर की यात्रा में दर्जनों देशों के बौद्ध भिक्षु होंगे शामिल नव नालंदा महाविहार व कई संस्थानों के सहयोग से होता है आयोजन फोटो: 12नालंदा01: नव नालंदा महाविहार। नालंदा, निज संवाददाता। ऐतिहासिक 'जेठियन-राजगीर धम्म यात्रा' का 12वां आयोजन शनिवार को होगा। 15 किलोमीटर की इस यात्रा में अमेरिका, नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार, लाओस, वियतनाम, कंबोडिया, श्रीलंका समेत दर्जनों देशों से हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणियां तथा उपासक-उपासिकाएं सहभागिता कर रहीं हैं। लगातार 12 वषों से नव नालंदा महाविहार विभिन्न संस्थाओं जैसे, लाइट ऑफ बुद्ध धर्मा फाउंडेशन इंटरनेशनल, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फेडरेशन, बिहार पर्यटन और गया एवं नालंदा जिला प्रशासन के सहयोग से इसका आयोजन कर रहा है। महाविह...