किशनगंज, अक्टूबर 9 -- किशनगंज। एक संवाददता किशनगंज जिले में कई ऐतिहासिक धरोहर हैं। लेकिन अब ये धरोहर अपने सांस्कृतिक एवं व्यापारिक धरोहर को धीरे-धीरे खोता जा रहा है। जिले में बहुत सारे धरोहर हैं जिसमें किशनगंज जिले का खगड़ा मेला इस मेला के कारण कई दशक पहले किशनगंज को एक अलग पहचान मिली और इस मेला में किशनगंज सहित आसपास के इलाके के लोग साल भर की अपने जरुरत के सामान खरीदा करते थे। इस मेला में हाथी, घोड़ा, खाद्य सामग्री, सजावट का सामान मिलते थे। दूर दूर पड़ोसी राज्य से भी लोग खरीददारी करने आते थे। किशनगंज जिले के लोगों की दुकान इस मेला लगता था। मेला का आकर भी बहुत बड़ा होता था। लेकिन कई दशक से यह मेला अपने सांस्कृतिक एवं व्यापारिक धरोहर के अस्तित्व को खोता हुआ नजर आ रहा है। खगड़ा मेला हर साल तो लगता है लेकिन उसका आकार बहुत छोटा हो गया है। वही धार्...