रामपुर, फरवरी 26 -- मिलक। हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि पर लगने वाले किसान मेला रठौड़ा का मंगलवार शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ मुख्य द्वार पर फीता काटकर और जलाभिषक कर विधि विधान के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा किया गया। क्षेत्र के ग्राम राठौंडा में स्थित प्राचीन श्री बामेश्वर महादेव मंदिर पर जिला पंचायत द्वारा भव्य मेले का हर साल आयोजन होता है। मंगलवार को किसान मेले का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा विधि विधान से फीता काटकर किया गया। जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक किया और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर किसान मेले को भव्य बनाने का प...