इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। जिले के वार्षिक उत्सव का स्वरूप ले चुके इटावा महोत्सव का आगाज इस बार 7 दिसम्बर को होगा। दुकान लगाने से लेकर रँगाई पुताई के काम में तेजी आ गयीं है। मंगलवार शाम को प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुयीं बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा जबकि 4 जनवरी को इसका समापन हो जाएगा। फिलहाल कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। एसडीएम सदर व प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव ने बताया कि जल्द ही समिति की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सूचना भी जारी की जायेगी। बता दें कि सन 1888 में इटावा की ऐतिहासिक नुमाइश का जन्म यहां के राजाओं, सेठ और जमीदारों ने मिलकर किया। 1893 तक लाला भगवान दास के पक्के तालाब के चारों...