रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रेड यूनियन ऐक्टू की जिला काउंसिल की बैठक सोमवार को किच्छा बाईपास रोड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में न्यूनतम मजदूरी को तीन गुना किए जाने, आशा वर्कर्स, निर्माण मजदूरों और सभी श्रेणी के औद्योगिक मजदूरों को इंप्लाईज स्टेट इंश्योरेंस के भीतर रखे जाने, 4 लेबर कोड कानून को केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि इन प्रमुख मांगों पर मजदूरों को एकजुट किया जाएगा। साथ ही जिला सम्मेलन करते हुए व्यापक आंदोलन किया जाएगा। वहीं 5 वां जिला सम्मेलन 28 सितंबर को करने का निर्णय लिया। ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव व राज्य महामंत्री कॉमरेड केके बोरा ऐक्टू राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड जोगेंद्र लाल ने संबोधित किया। यहां भाकपा (माले) जिला सचिव कॉमरेड ललित मटियाली, आशा यूनियन जिला सचिव...