प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान टीम। मौनी आमावस्या की पूर्व संध्या पर मंगलवार से ही रोकी जा रही महाकुम्भ जाने की राह आधीरात वहां भगदड़ के बाद पूरी तरह से बंद कर दी गई। हाईवे किनारे पहले से चिन्हित स्थानों पर श्रद्धालुओं के वाहन पार्क करा दिए गए। पूरे दिन श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोके रखा गया। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के साथ ही लालगंज और कुंडा में भी कई जगह श्रद्धालुओं को रोक दिया गया। पूरे दिन अधिकारी श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था और स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि उनके खाने, पानी की व्यवस्था में जुटे रहे। जिले से गुजरे हाईवे से अयोध्या की ओर से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को कोहंडौर से ही रोका जाने लगा था। ऐसे में लोग शहर तक नहीं पहुंच सके। आधीरात के बाद महाकुम्भ में भगदड़ मच गई तो पूरे जिले की सीमा सील कर दी गई। प...