भागलपुर, जुलाई 20 -- सुल्तानगंज। श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत सुल्तानगंज पहुंचे। इस दौरान गंगा घाट, अजगैवीनाथ मंदिर सहित मेला क्षेत्र में किए गए सुरक्षा व्यवस्था को देखा। सुल्तानगंज थाना पर भी कुछ देर रुककर जानकारी ली। साथ ही भीड़ और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इधर दरभंगा के सिटी एसपी के माता-पिता गंगाजल लेकर अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...