रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के पंडरा महावीर मंदिर के समीप में स्थित भगत सिंह इंटरप्राइजेज का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत कई सामान लेकर फरार हो गए। घटना 17 दिसंबर रात की है। इस संबंध में संचालक धंनजय भगत ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। धंनजय ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को जब वह दुकान खोलने के लिए आया। देखा कि एस्बेस्टस कटा हुआ है। बोरा के उपर कुर्सी लगा हुआ है। काउंटर में रखे 86 हजार नगदी के अलावा सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर गायब हैं। इसके बाद वह पंडरा ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...