पलामू, दिसम्बर 4 -- एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो के लिए टेस्ट 10 को मेदिनीनगर। पलामू जिला के जिला योजना शाखा कार्यालय के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो के एक पद पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर स्किल टेस्ट 10 दिसंबर को होगी। एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो के लिए किए गए आवेदन से निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कुल 48 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से योग्य पाया है। औपबंधिक रूप से योग्य अभ्यर्थियों के कंप्यूटर स्किल टेस्ट 10 दिसंबर को ससमय जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, पलामू के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। पलामू जिला का अधिकृत वेवसाईट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...