मेरठ, सितम्बर 7 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की एस्ट्रोटर्फ पर शनिवार को महिला हॉकी टीम के चयन के लिए ट्रायल हुए। यह ट्रायल अयोध्या में आगामी आठ सितंबर से होने वाली सीनियर महिला हॉकी स्टेट चैंपियनशिप के लिए मंडलीय टीम के लिए हुए। 16 सदस्य टीम का चयन किया गया। टीम में मेरठ की 14 और गाजियाबाद की दो खिलाड़ियों का चयन हुआ। हॉकी कोच भूपेश कुमार ने बताया कि टीम में मेरठ से तनु सिंह, काजल, कुसुम, शाहीन, गौरी गौड़, शाजिया, प्रांजल, रितिका, आकर्षा, सिद्धि, वंशिका, आशी, पूजा, तान्या, हंशिका और मुस्कान का चयन हुआ। खिलाड़ियों ने मैदान पर पेनल्टी कार्नर, फ्री-हिट, पेनल्टी शूट आउट, डिफेंस, अटैक, मिडफील्ड पोजिशन पर खेलते हुए बेहतरीन पासिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, क्रिक...