रांची, अगस्त 5 -- रांची। एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय परिवार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की शुरुआत मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना से की गई। प्रधानाचार्य शादान आलम ने कहा कि हम सभी इस अपूरणीय क्षति से व्यथित हैं। शिबू सोरेन का झारखंड राज्य के प्रति समर्पण और योगदान अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय के सचिव अनुज हेमब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप, प्राचार्य शादान आलम, हिमांशु दुबे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...