गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नमो भारत स्टेशनों पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) के सुरक्षित उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। यात्रियों को एस्केलेटर से जुड़े सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। अभियान के पहले चरण में आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ जैसे अधिक भीड़भाड़ वाले नमो भारत स्टेशनों को चुना गया, ताकि अधिक संख्या में यात्रियों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके। स्टाफ ने यात्रियों को बताया कि एस्केलेटर का उपयोग करते समय बच्चों का हाथ थामे रखें। हमेशा हैंडरेल का सहारा लें। जल्दबाजी या धक्कामुक्की से बचें। मोबाइल का उपयोग न करें। भारी या बड़े सामान के साथ एस्केलेटर की जगह लिफ्ट का प्रयोग करें और आपा...