लखनऊ, दिसम्बर 21 -- फोटो- स्टेटस रिपोर्ट- -डालीगंज रेलवे स्टेशन पर 17 करोड़ से सुधारी जा रही व्यवस्थाएं -स्टेशन पर स्थानीय कला को दर्शाने वाली सजावट भी की जानी है लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। अमृत भारत योजना के तहत डालीगंज रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के लिए अभी यात्रियों को इंतजार करना होगा। हालांकि काफी काम हो चुका है पर एस्केलेटर, लिफ्ट लगाने सहित प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर अभी काम बाकी है। दोनों एंट्री साइड पर बने पार्कों को सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू नहीं हुआ है। डालीगंज साइड की इंट्री पर टिकट काउंटर आदि बन कर तैयार है। प्रवेश द्वारों पर फसाड के भी कुछ काम बाकी हैं। अमृत भारत योजना के तहत डालीगंज रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोंद्धार किया जा रहा है। यहां पर चार प्लेटफार्म हैं। एक नंबर प्लेटफार्म पर खदरा और चार नंबर पर डालीग...