कोटद्वार, जून 12 -- अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने पदोन्नति में आरक्षण विषयक जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर रोष व्यक्त किया है और रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर 23 जून से राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरूवार को यहां जारी एक बयान में एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक डा. सोहनलाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के क्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पदोन्नति में आरक्षण विषयक जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग का गठन किया था। आयोग के सरकार को रिपोर्ट देने के बाद भी आज तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई। इस कारण एस सी, एस टी शिक्षकों व कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कहा कि पदोन्नति में आरक्षण पर रोक के कारण उच्च पदों पर एस सी, एस टी का प्रतिनिधित्व न्यून हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि रिपोर्ट के सार्वजन...