प्रयागराज, मार्च 12 -- फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को गोविंदपुर स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। संगठन के महासचिव डॉ. संतोष पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख वृति आयोग (एनसीएएचपी) की काउंसिल का गठन चार वर्ष से लंबित है। इससे फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल व हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की शिक्षा, पंजीकरण और नियमन प्रक्रिया प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो पा रही है। मेडिकल कॉलेजों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति न होने के बावजूद फिजियोथेरेपी इंटर्नशिप कराई जा रही है, जो कि नियम का उल्लंघन है। कोषाध्यक्ष डॉ़ इरशाद अहमद, डॉ़ सुरेन्द्र सिंह, डॉ़ अनुज सैनी ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...