औरंगाबाद, मई 17 -- औरंगाबाद जिला ट्रक एसोसिएशन की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। संगठन के अध्यक्ष शंकर सिंह के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें सीमेंट प्लांट में उत्पन्न नई परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यूनियन के विरुद्ध कार्य करने के कारण संबंधित पदाधिकारी को नोटिस भेजने और जवाब मांगने का निर्णय बैठक में लिया गया। यह निर्णय लिया गया कि प्लांट में सभी गाड़ियां अंदरलोड चलेंगी। लोडिंग के दौरान जिन गाड़ियों को कॉल होता है, उसका मैसेज सभी ट्रांसपोर्टर के मोबाइल पर जाए, यह सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारी बबलू सिंह, मन्नू सिंह, कुंदन सिंह, सतीश सिंह, मिथिलेश सिंह, रामकिशोर सिंह, ललन सिंह, नंदलाल सिंह, भीम सिंह, चंदन सिंह, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, सोनू सिंह आदि शामिल हुए। सभी ल...