बिजनौर, सितम्बर 28 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ फोटोग्राफर व एसोसिएशन के मनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। रविवार को इंविटेशन बैंकट हाल में नजीबाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चांदपुर से अतुल शर्मा, बिजनौर से नितिन शर्मा, धामपुर से सुरेन्द्र सिंह व नगीना से अमित कुमार मुख्य अतिथियों ने नगर के वरिष्ठ फोटोग्राफरों को फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नीरज चन्द्रा ने कहा कि वर्तमान समय में फोटोग्राफी काफी जटिल हो गई है। तथा फोटोग्राफी करने में फोटोग्राफर भाईयो को आये दिन नई- नई नहीं समस्याओं का सामना करना है। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए एकजुट रहने का अह्वान किया। प्रदीप डेजी के ...