चम्पावत, अगस्त 27 -- टनकपुर। कुमाऊं क्षेत्र में रिवर राफ्टिंग का कार्य करने वाली कंपनियों का कुमाऊं राफ्टिंग एवं कयाकिंग एसोसिएशन के नाम से 28 अगस्त को गठन किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी ने कहा कि लंबे समय से पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चम्पावत में कंपनियां राफ्टिंग का प्रशिक्षण और पर्यटकों को राफ्टिंग कराती हैं। बताया कि कुमाऊं में राफ्टिंग को बढ़ावा देने के मकसद से एसोसिएशन का गठन किया जा रह है। राफ्टिंग संचालक विनय अरोड़ा मौनी बाबा ने बताया कि बैठक में कुमाऊं क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी राफ्टिंग कंपनियां भाग लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...