दरभंगा, जुलाई 18 -- दरभंगा। कोलकाता में कृषि, पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर एसोचैम की बैठक हुई। इसमें दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के पंचोभ निवासी भाजपा नेता मन्नू चौधरी एसोचैम पूर्वी क्षेत्र के लॉजिस्टिक काउंसिल के चेयरमैन के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मंत्री अरूप रॉय, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पश्चिम बंगाल की सचिव, नाबार्ड (पूर्वी भारत) के महाप्रबंधक आदि सहित विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल थे। इस कार्यक्रम में नीति निर्माण, नवाचार, कृषक कल्याण एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सतत विकास पर सार्थक संवाद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...