फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव भांकरी में बीती रात एसी से टपक रहे पानी को लेकर पड़ोसियों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। डबुआ थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मुकेश ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह चार भाई हैं। उनके भाई उदयवी, संदीप और सुरेश सभी हरजिन मोहल्ला में आसपास मकान बनाकर रह रहे हैं। पड़ोस में चचेरा भाई बुधप्रकाश भी रहता है। पीड़ित के अनुसार बुधप्रकाश ने अपने मकान के तीसरी मंजिल पर विंडो एसी लगा रखा है। उससे टपक रहे पानी को लेकर बीते दिन बुधप्रकार की पीछे गली में रह रहे मोहरपाल से कहासुनी हो गई थी। इस रंजिश में गुरुवार रात मोहरपाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके भाई उदयवीर के घर पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। साथ ही बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे...