मेरठ, जून 22 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत टीकाराम कॉलोनी में एक मकान में एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर का सारा सामान खाक हो गया। घर में रखा लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। टीकाराम कॉलोनी में हिंद मजदूर महासभा के सफाई कर्मचारी लीग के यूनियन लीडर विनेश परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात लगभग 12 बजे उनके घर में एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थाना अध्यक्ष कंकरखेड़ा का कहना है कि आग के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...