बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन के मुख्य प्लेटफार्म-तीन व चार पर एसी वेटिंग रूम की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उक्त प्लेटफार्म के ऊपरी तल पर एक महिला व एक पुरुष फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम है। इसमें एसी की सुविधा से रेलयात्री वर्षों से वंचित हो रहे हैं। वेटिंग रूम के प्लेटफार्म पर नहीं होकर ऊपरी तल पर स्थित रहने से बुजुर्ग, विकलांग, बीमार व महिला रेलयात्रियों को जाने-आने में ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...