हरदोई, मई 2 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त वातानुकूलित बसों के किराए में की गई लगभग 10 प्रतिशत की कमी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र जारी कर बताया कि यह कमी परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देना है। परिवहन निगम सरकार की इसी मंशा को मजबूती से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि वातानुकूलित बसों यथा जनरथ बसों में यह छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया बस सेवा का किराया 1.60 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...