सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। मोहल्ला खाकारोबान के मकान में तेज धमाके के साथ एसी फट गया। इसकी चपेट में आने एक बालक झुलस गया। घर में धुआं फैलने से अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। मोहल्ला खाकारोबान निवासी राकेश कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले उसने एसी खरीदा था। मंगलवार रात कमरे में अचानक तेज आवाज के साथ एसी फट कर डबल बेड पर गिर गया और आग लग गई। आग की चपेट में आने से उनका 11 वर्षीय बेटा इशांत झुलस गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। बमुश्किल सभी ने आग बुझाई, लेकिन तब तक बेड, सोफा व घर का अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राकेश ने बताया कि यदि उस समय कमरे में परिवार सोया हुआ होता तो बड़ा हादसा हो जाता।

हिंदी हिन...