गिरडीह, दिसम्बर 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। एसी गिरिडीह ने शनिवार को सरिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पंजियों, रजिस्टरों एवं लंबित मामलों की गहन जांच की। इस दौरान एसी ने पाया कि कई मामलों का निष्पादन समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी लंबित कार्यों को ससमय पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही अंचल कर्मियों को नियमित रूप से उपस्थिति, दाखिल-खारिज, लगान वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसी ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई भी कार्य लंबित पाया गया या शिकायत मिली तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद सरिया अंचल के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस औचक निरीक्षण से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर...