जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेल पुलिस ने जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस के एसी कोच से यात्री के मोबाइल व रुपये चोरी के आरोप में गिरफ्तार राउरकेला निवासी आदर्श गंडा को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। आदर्श को चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ उड़नदस्ता टीम ने संबलेश्वरी एक्सप्रेस से यात्री का सामान लेकर उतरने के दौरान पकड़कर जीआरपी को सौंपा था। इधर, टाटानगर आरपीएफ के जवानों ने एक वारंटी को पकड़कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...