बेगुसराय, जनवरी 29 -- बरौनी। रेल प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद स्लीपर की कौन कहे एसी कोच में भी जिद्दी यात्रियों द्वारा जबरन यात्रा की जा रही है। इससे रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेकिंग के दौरान ऐसे लोग पकड़े भी जाते है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। अभी फिलवक्त प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में तो स्थिति काफी विकट बनी है। स्थिति यह है कि रिज़र्वेशन वाले यात्री सोने के बजाय बैठ कर यात्रा करने को विवश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...