लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सामान्य से कई गुना अधिक किराया चुका कर ऐसी बोगियों में आरामदायक सफर की चाह यात्रियों के लिए कष्टदायक साबित हो रही है। पिछले कुछ दिनों से एसी बोगियों के खस्ताहाल होने की शिकायत कई यात्रियों की ओर से की जा चुकी है, बावजूद इसके सुधार नहीं हो रहा है। गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ आ रहे यात्री डॉ. नीरज चौधरी ने रेल मंत्रालय और डीआरएम के एक्स पर पोस्ट कर सेकेंड एसी कोच की खराब स्थिति का जिक्र किया है। उन्होंने कोच के अंदर की फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें पर्दे फटे और उखड़े हुए हैं। एक स्थान पर सीट की स्ट्रिप भी निकली हुई है। अहमदाबाद-गोरखपुर में सफर कर रहे यात्री मनीष विश्वकर्मा ने सेवा नॉन एसी की तो एसी का किराया क्यों, लाइन टैग करते हुए रेल मंत्रालय सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पोस्ट किया है। उन्ह...