उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर के ऊपर रखे एसी के आउटडोर में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मौजूद मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ के बीच अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और तत्काल फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर के पीछे दोपहर एक बजे अचानक एसी के आउटडोर से आग की लपटों के साथ धुआं उठने लगा। पहले तो लोगों को लगा कि कोई छोटा-मोटा तकनीकी कारण होगा। मगर कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गई। चूंकि पर्चा काउंटर के पास ही अस्पताल के वार्ड स्थित हैं, ऐसे में आग के बढ़ने की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। मौके पर मौजूद...