नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के द्रोणा गिरी अपार्टमेंट में रविवार रात एक फ्लैट में लगे एसी की आउट डोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर- 11 में द्रोणा गिरी अपार्टमेंट के चौथे तल पर डी ब्लॉक में अनिल भटनागर रहते हैं। रविवार देर रात उनके फ्लैट में लगे एसी की आउट डोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया, हालांकि सुरक्षा कर्मियों की मदद से लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...