नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान की छत पर लगी एसी की आउटडोर यूनिट चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद क्षेत्र की वृंदावन गार्डन सोसाइटी में रहने वाले प्रेमचंद दीक्षित के अनुसार वह रोजाना की तरह 1 नवंबर की सुबह घर की छत पर पानी की टंकी भरने गए थे। तब उन्होंने देखा कि छत पर लगी एसी की आउटडोर यूनिट नदारद थी। किसी ने आउटडोर यूनिट के तार काटकर चोरी कर ली। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी और थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने 13 नवंबर की रात में मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...