फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एलसन चौक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपी हवलदार को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है। गौरबलब है कि एसीबी की टीम ने सोमवार शाम बल्लभगढ़ स्थित एलसन चौक से आठ हजार रुपये रिश्वत यातायात पुलिस में तैनात एक हवलदार को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान पलवल के गांव हरफली निवासी रणवीर के रूप में हुई। उसके खिलाफ बदरौला निवासी एक व्यक्ति से एससीबी को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह पानी का टैंकर चलाता है और एलसन चौकी की ओर पीने के पानी को आपूर्ति करता है। एलसन चौक पर तैनात यातायात पुलिस का हवलदार रणवीर एलसन चौक की ओर आवागमन करने के एवज में शिकायतकर्ता से खर्चा-पानी के लिए दो-तीन स...