गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- मोदीनगर। महिला पंजाबी संगठन की पदाधिकारियों ने बुधवार को एसीपी अमित सक्सेना से मुलाकात की। इस दौरान महिला सुरक्षा से जुड़ी कई समस्याएं रखीं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। संगठन की अध्यक्ष डॉ. शालिनी नैयर ने एसीपी को बताया कि गश्त कम होने से चेन स्नेचिंग, छेड़खानी सहित अन्य अपराधिक वारदातों का डर रहता है। उन्होंने बालिका कॉलेज के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की। एसीपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस लगातार गश्त करेगी। मौके पर हर्षिता चौधरी, गीता मोहन अरोड़ा, रोज़ी, कोमल, नीता, मीना चावला और अमिता आहूजा आदि पदाधिकारी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...