फरीदाबाद, जुलाई 22 -- बल्लभगढ़ संवाददाता। गुड़गांव क्राइम ब्रांच से तबादला होकर आए एसीपी वरुण दहिया ने बल्लभगढ़ एसीपी का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया की क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए वह किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की किसी भी पीड़ित को पुलिस की तरफ से परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निर्धारित समय से अपनी अपनी सीट पर मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं पर विशेष तौर पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने शहर की व्यापारियों से शहर में लगे वाली जाम और अतिक्रमण को लेकर सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...